गोरखपुर, जुलाई 26 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित जीउत चौहान निवासी चिलविलवां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। 20 जुलाई की रात नाबालिग लड़की अपने गांव में चाचा रमेश के बेटे शिवा के जन्मदिन पार्टी में गई थी। इस दौरान लड़की की मां बाबा धाम गई थी। लड़की रात दस बजे जन्मदिन पार्टी से घर लौट रही थी कि दरवाजे के बाहर घात लगा कर देख रहे जीउत चौहान ने जबरिया बगीचे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपित पर केस दर्ज कर आरोपित पर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...