हरदोई, नवम्बर 7 -- पाली, संवाददाता। व्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला को बेहोश कर उसके छेड़खानी करने और दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने में नामजद वांछित आरोपित को पुलिस ने पाली शाहाबाद मार्ग से गुरुवार शाम गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। इस मामले के एक आरोपित को पुलिस ने दस अक्टूबर को लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर चुकी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने घर पर व्यूटी पार्लर चलाती है। उसने नौ सितंबर 2025 को लिखाए मुकदमा में बताया था कि पाली के मोहल्ला बाजार निवासी मंजेश गुप्ता और मल्लावां के नेवादा परस निवासी सूरज तिवारी तीन वर्ष से उसे परेशान कर रहे है। वह व्यूटी पार्लर की अपनी दुकान घर में चलाती है। 12 जनवरी 2025 को मंजेश गुप्ता और सूरज तिवारी दो अज्ञात युवकों के साथ आया। उसे नशीला पदार्थ सूंघा...