उन्नाव, दिसम्बर 20 -- नवई। अजगैन थाना पुलिस ने शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन अजगैन के पास दबिश देकर दुष्कर्म के वांछित आरोपित को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। पीड़िता की बरामदगी के बाद कोर्ट बयान पर पुलिस ने पॉक्सो की धारा बढ़ाई और आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। बिहार राज्य जिला वैशाली थाना गोरौल के कटारा चौक गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज पुत्र स्व. नसीम को पकड़ कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। यहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...