गढ़वा, मार्च 5 -- कांडी। थाना अंतर्गत एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में नामजद केस दर्ज कराया गया था। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त ओम प्रकाश राम और नागेन्द्र मेहता उर्फ नागेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। दोनों थानांतर्गत घुरूआ गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं एक अन्य पुराना वारंटी बांसडीह खुर्द गांव निवासी दिलीप पासवान को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...