महाराजगंज, दिसम्बर 5 -- सोनौली। सोनौली कोतवाली के एक गांव की युवती ने बगल के ही एक गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती के परिजनों की शिकायत पर सोनौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू है। पीड़ित युवती के परिजनों ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है कि वे शादी में गये थे। इस दौरान बगल के गांव का एक युवक युवती को अकेला पाकर जबरन घर में घुस गया और युवती से दुष्कर्म किया। शादी के बाद रात को पहुचे परिजनो ने युवक को घर में पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...