सीतामढ़ी, फरवरी 23 -- पिपराही। मिडिल स्कूल के आरोपी विशिष्ट शिक्षक सौरभ कुमार को डीईओ राघवेन्द्र मणी त्रिपाठी ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में डीईओ ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विगत 19 फरवरी को वर्ग 8 की छात्रा से आपत्तिजनक व्यवहार करने, स्कूल के हेडमास्टर तथा बीईओ के प्रतिवेदन और शिक्षक से पूछे गये स्पष्टीकरण के आलोक में निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में बीईओ डुमरी कटसरी के कार्यालय में नियुक्त किया जाता है। निलंबन अवधि का जीवन निर्वाहन भत्ता प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर मूल स्कूल से देये होगा। वहीं आरोपी शिक्षक पर विभागीय प्रपत्र क गठित करने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: मिडिल स्कूल के दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। महिला थानाध्यक्ष अ...