संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- संतकबीरनगर। महुली पुलिस ने गुरुवार को दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में वांछित आरोपी को कठिनईया पुल के पास से गिरफ्तार किया। एसओ रजनीश राय ने बताया कि पीड़ित मां ने 07 सितंबर 2025 को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ आरोपी युवक ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। इस मामले में आरोपी मोहित उर्फ छोटू के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सूचना के आधार पर एसआई सोमनाथ मिश्रा, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...