संतकबीरनगर, नवम्बर 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने रसूलपुर रेलवे क्रासिंग के पास से दुष्कर्म मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि एक ही गांव के रहने वाले आरोपी और पीड़ित युवती के बीच दो वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था। बीच-बीच में प्रेमी ने कई बार युवती से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन युवती के घर वाले तैयार नहीं थे। जब भी प्रेमी और प्रेमिका मिलते थे तो प्रेमी मोबाइल में प्रेमिका की तस्वीर खींच लेता था। युवती का आरोप है कि बाद में जब प्रेमी युवक से रिश्ता खत्म करना चाही तो उसी खींची फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया। मजबूर होकर वह चुपके से प्रेमी से शादी को तैयार हो गई। प्रेमी और उसके परिवार के लोग पुलिस चौकी मगहर गए तो वह प्रेमी से शादी करने और रहने ...