रामपुर, अगस्त 26 -- शाहबाद। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से दुष्कर्म में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। 26 जुलाई को पीड़िता ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। महिला का आरोप है कि बदायूं के फैजगंज बहेटा के गांव सिसरका निवासी अरबाज ने उसे खाने में नशीली दवाई दी और नशे की हालत में उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 25 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को शाहबाद-आसफपुर रोड से तहसील परिसर के पास से पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...