फतेहपुर, नवम्बर 4 -- जाफरगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को अगवा कर साथ ले जाने वाले आरोपी को सोमवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने अपने साथ दुष्कर्म की बात भी बताई थी। थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि दुष्कर्म में वांछित महेश उर्फ भूरा निवासी टेढ़ा थाना सुमेरपुर हमीरपुर को मांझेपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...