भागलपुर, सितम्बर 25 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव के एक 30 वर्षीय युवक द्वारा एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप के बाद त्वरित कारवाई करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने आरोपी सगीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच एवं कोर्ट में बयान के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया भागलपुर से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई। टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर गहन जांच पड़ताल की तथा विभिन्न साक्ष्य एकत्रित कर टीम ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...