जामताड़ा, अगस्त 18 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से पीड़ित युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी मनोहर हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया। घटना 12 अगस्त की है, जब पीड़िता घर पर अकेली थी। इस संबंध में पीड़िता के भाई ने थाने में आवेदन दिया था। थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी कर आरोपी को पकड़ा। मामले में थाना कांड संख्या 76/25 दर्ज कर बीएनएस की धारा 64(1) के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जामताड़ा भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...