सुल्तानपुर, अप्रैल 4 -- गोसाईंगंज,संवाददाता गोसाईगंज पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गोसाईगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया था कि एक अप्रैल को उसकी नाबालिग बेटी को शिवम उर्फ लाला बहला-फुसला कर अपने घर ले गया। वहां पर उसने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। गुरुवार को पीड़िता की मां ने थाने पहुंचकर आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म, धमकी, पॉक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज कराया। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। शुक्रवार को आरोपित को तियरी स्थित बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां ...