सिमडेगा, नवम्बर 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जलडेगा थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ बैजु उरांव ने प्रेसवार्ता में बताया कि पीड़िता ने 20 नवम्बर 2025 को मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले के आलोक में कहा गया था कि सदर थाना क्षेत्र के भेड़ीकुदर गांव निवासी मोनू महतो पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इधर घटना के बाद पीडिता द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर वह शादी से मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता ने जलडेगा थाना में मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 68/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि आरोपी जलडेगा में सड़क निर्माण कर रही कंपनी में जेसीबी चालक का काम करता था। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...