श्रावस्ती, मार्च 18 -- श्रावस्ती। कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। कोतवाल ने बताया कि कोतवाली भिनगा के एक गांव निवासी वादी ने तहरीर दी थी कि विपक्षी गोविन्द गुप्ता पुत्र रामकुमार निवासी मथुरा थाना ललिया जनपद बलरामपुर उसकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। इस पर मामला दर्ज किया गया था। किशोरी के बयान के आधार पर धारा बढ़ाया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...