शाहजहांपुर, मई 7 -- बंडा। उत्तराखंड से नोएडा गई अपनी रिश्तेदारी युवती को बंडा का युवक युवती को एक गोदाम पर ले गया जहां उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के शोर शराबा करने पर युवक मौका पाकर भाग निकला। उत्तराखंड के गांव नानकमत्ता निवासी एक युवती ने बंडा पुलिस को बताया कि, वह नोएडा के मोहल्ला में रह रहे बहनोई के पास रिश्तेदारी में गई थी, वहां कस्बा बंडा क्षेत्र के एक मोहल्ले का युवक का उसके बहनोई के यहां आना-जाना था। सोमवार को बंडा का युवक युवती को नोएडा में बनी एक बादाम में बहला फुसलाकर कर ले गया और अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसने युवती को नशा सुघाने की कोशिश की, तो युवती ने शोर मचाने पर काफी लोग पहुंच गए। इस दौरान युवक मौका पाकर भाग निकला। युवती अपने परिवार के साथ मंगलवार को बंडा पहुंची और युवक के परिवा...