बिजनौर, अगस्त 11 -- एनए पोएट्री इवेंट और व्यापारी एकता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय मुशायरा व कवि सम्मेलन में शायरों व कवियों ने कलाम सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर शायरों व कवियों को 'नाज़िम अशरफ़ अवार्ड' व मेहमानों को शील्ड्स देकर सम्मानित किया गया। शनिवार रात जैन धर्मशाला में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा व कवि सम्मेलन की शमा रोशन इंजी. इरशाद अंसारी ने की। मुशायरा व कवि सम्मेलन की सदारत हाजी नईम अहमद अंसारी व मुख्य अतिथि चेयरमैन शमशाद अंसारी रहे। मेहमान ए-एज़ाज़ी में मरग़ूब रहमानी और गुलस्ताब एड. रहे। शुरूआती निज़ामत ताहिर सऊद और मिराज बिजनौरी की, जबकि मुशायरे की निज़ामत अंस फ़ैज़ी ने की। मुशायरे की शुरूआत नज़ाकत अमीन अमन अंबर की नात-ए-रसूल पाक व मानो शर्मा और राहुल वर्मा ने किया। अहमद अज़ीम ने कहा-दुश्मन को साथ ले लिया है टूटी ना...