मुरादाबाद, मई 11 -- भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को देखकर पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया। रविवार को ब्लॉक डिलारी के सभागार में मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दुश्मन के अटैक से बचने के तरीके बताए। एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को आग से बचाने को जागरूक किया। मॉक ड्रिल में बाल विकास परियोजना,स्वास्थ्य विभाग,पंचायत राज विभाग,और पुलिस प्रशासन ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा, बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद.,स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आशीष कुमार ,शिक्षा विभाग से भूपेश दिनकर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...