औरैया, दिसम्बर 5 -- अजीतमल के बाबरपुर में गुरुवार रात एक शादी समारोह तब चर्चा का विषय बन गया, जब दुल्हन ने फेरे से ठीक पहले दूल्हे को मानसिक रूप से असामान्य बताते हुए शादी से इनकार कर दिया। मामला गेस्ट हाउस से सीधे बिना दुल्हन के लौटती बारात तक जा पहुंचा। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर स्थित अयोध्याधाम गेस्ट हाउस में गुरुवार रात आयोजित एक शादी समारोह ठीक फेरे से पहले ड्रामेटिक मोड़ ले लिया। मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी रमेश की पुत्री नीतू की शादी ग्राम मोड़ी, भरथना इटावा निवासी शिवम पुत्र लाला सिंह से तय थी। बारात बैंड-बाजे और धूमधाम के साथ समय से गेस्ट हाउस पहुंच गई थी। परिजनों की मानें तो दूल्हे शिवम के पहुंचने के बाद दुल्हन नीतू ने अचानक शादी से साफ इनकार करते हुए दूल्हे को 'मानसिक रूप से असामान्य' बताया। यह सुनकर वर पक्ष और कन्या पक्ष दो...