औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- कुटुंबा थानाक्षेत्र के बेदौलिया गांव में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। इस गांव के कृष्णा सिंह की पुत्री की शादी थी। घर में स्वागत की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दुल्हन के चचेरे भाई अशोक सिंह के पुत्र शिवम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल, औरंगाबाद पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है। बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गई। पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह, रमता सिंह, योगेन्द्र सिंह, पूर्व प्रमुख सुदेश्वर पासवान, पंसस निकू देवी सहित कई लोगों ने इस असमय मौत को दुखद बताया है और परिजनों के प्रति संवेद...