गंगापार, जून 12 -- कोरांव /गिरगोंठा/हिन्दुस्तान संवाद। कोरांव कस्बे के बड़का का पूरा गांव में बुधवार शाम आई बारात में मारपीट फिर घायलों को अस्पताल ले जाते समय सड़क हादसे में दो की मौत से मातम पसरा हुआ है। मृतकों में एक दूल्हे का भाई है यही वजह है कि दुल्हन की विदाई रोक दी गई है। कोरांव बड़का पूरा के सियाराम की बेटी किरन की शादी मेजा के जेवनिया गांव में तय हुई थी। जिसकी बारात बुधवार शाम को आई थी। बताते हैं कि द्वारचार के समय डीजे पर गाने को लेकर घराती और बाराती पक्ष में मारपीट हो गई, जिसमें दूल्हे के भाई गोपाल का सिर फट गया। उसे इलाज के लिए मेजारोड एक अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले घायल गोपाल और कार चालक कौशलेश की मौत हो गई थी। जिसके बाद शादी समारोह गम में बदल गया। गुरुवार सुबह दुल्हन किरन की विदाई भी नहीं हो पाई। ...