जामताड़ा, दिसम्बर 27 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि पांडेयडीह-गिरीडीह मुख्य सड़क पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के दुलाडीह (मिसिर पहाड़ी) के समीप शनिवार अपराह्न करीब दो बजे बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुसिंहा निवासी सहदेव मुर्मू (45) अपने भाई छोटेलाल मुर्मू (35) के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार के घर मतुवाडीह जा रहे थे। इसी दौरान दुलाडीह के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...