पिथौरागढ़, जनवरी 23 -- पिथौरागढ़। न्यू सेरा स्थित एक दुकान में दुलर्भ हॉक ईगल घुस गया,वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर हॉक ईगल को अपने कब्जे में लिया। बीती रात को दुर्लभ हॉक ईगल एक दुकान में घुस गया। दुकानदार ने दुकान में ईगल घुसने पर वन विभाग को सूचना दी। क्यूआरटी टीम ने मौके पर पहुंचकर हॉक ईगल का रेस्क्यू किया। वन विभाग के मुताबिक हॉक ईगल एक फुर्तीला शिकारी बाज है,जिसे चेन्जेबल हॉक-ईगल के नाम से भी जाना जाता है। टीम में वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी, वन दरोगा गोविंद बिष्ट,वन रक्षक गणेश चिराल,मनोज पिलख्वाल,प्रकाश जोशी,निरंजन कन्याल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...