रामगढ़, नवम्बर 16 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी बाजार टांड़ में पतंजलि योग समिति रामगढ़ जिला की ओर से चल रहे सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का रविवार को समापन हुआ। इसमें पतंजलि योग समिति रामगढ़ जिला प्रभारी सह योग प्रशिक्षक बासुदेव कुमार ने प्रतिदिन ब्रह्ममुहुर्त में लोगों को योग का अभ्यास कराया। इस शिविर में दुलमी बाजार टांड़ के आसपास के दर्जनों महिला-पुरुषों ने भाग लेकर शरीर को रोग मुक्त रखने का संकल्प लिया। साथ ही आस पास के गांवों में योग से होने वाले फायदे के बारे जानकारी देने की बात कही गई। उधर योग शिक्षक के द्वारा लोगों को विभिन्न रोगों से निजात पाने के लिए कई आसन व प्रणायाम के बारे में जानकारी दी गई। योग प्रशिक्षक बासुदेव कुमार ने लोगों को योगाभ्यास कराते हुए वृक्षासन, मण्डूकासन, कपालभाति, अनुलोमविलोम, वज्रासन, पद्मासन आदि आसन बताए।...