गढ़वा, मई 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने उत्पाद विभाग, पुलिस, वन विभाग और सीआरपीएफ की मदद से गुरुवार को मेराल के दुलदुलवा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान गांव के रिहायशी इलाकों के अलावा अमवार व भहरवा के जंगलों में भी सर्च अभियान चलाया गया। उस दौरान लगभग 10 क्विंटल अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही चार शराब भट्ठियां भी ध्वस्त की गई। एसडीएम ने कहा कि दुलदुलवा गांव को नशामुक्त किया जाएगा। वहीं शराब माफियाओं को भी हर हाल में मुख्यधारा में लौटना होगा। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को भी सदर एसडीएम ने उसी जंगल क्षेत्र में अबैध शराब को लेकर कार्रवाई की थी। उसी इलाके में सप्ताह की दूसरी बड़ी कार्रवाई थी। दुर्गम जंगल क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डे खोजने के लिए सीआरपीएफ के ...