दरभंगा, सितम्बर 27 -- दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन व शोध संस्थान में रखी प्राचीन व दुर्लभ पांडुलिपियों का भी अवलोकन किया। इससे मुख्यमंत्री अभिभूत दिखे। संस्थान के पूर्व पांडुलिपि विभागाध्यक्ष सह शास्त्रचूड़ामणि विद्वान डॉ. मित्रनाथ झा ने न्याय, तंत्र, वेदांत, ज्योतिष, दर्शन, धर्मशास्त्र व साहित्य से संबद्ध पांडुलिपियों के अवलोकन में मुख्यमंत्री का सहयोग किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 21 नवंबर 1951 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा किए गए शिलान्यास के पट्ट को भी गौर से देखा। डॉ. झा ने उस शिलापट्ट में अंकित तथ्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। पांडुलिपियों के अवलोकन के दौरान राज्यसभा सांसद सह संस्कृति, पर्यटन व परिवहन संसदीय समिति...