नई दिल्ली, जुलाई 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत में दुर्लभ खनिज चुंबक के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही 1345 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना लाने जा रही है। शुक्रवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जानकारी दी कि योजना पर मंत्रालय की आंतरिक कमेटी में चर्चा चल रही है। जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी। मंत्री ने बताया कि योजना के तहत चुनिंदा कंपनियों को एंड-टू-एंड प्रोसेसिंग के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। चुंबक उत्पादन के लिए सरकार की प्रोत्साहन योजना के लिए निजी और सरकारी कंपनियां पात्र होंगी। शुरूआत में सिर्फ दो कंपनियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव कामरान रिजवी ने बताया कि उत्पादक सब्सिडी के पात्र होंगे जो रेयर अर्थ ऑक्साइड से लेकर मैग्नेट तक का उत्प...