हल्द्वानी, जुलाई 1 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहर की फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) से फायर स्टेशन तक की जिस सड़क पर बीते बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई थी, वहां अब सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क के खतरनाक मोड़ पर क्रश बैरियर लगाकर सुरक्षा के इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। इस हादसे के बाद आपके प्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान में 27 जून के अंक में तीखे मोड़ पर कब मिलेगी सुरक्षा की गारंटी शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसमें सड़क पर मौजूद खतरों का जिक्र किया गया था। इसके बाद प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हरकत में आए। दुर्घटनास्थल पर क्रश बैरियर लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि सड़क पर क्रश बैरियर लगाने का क...