गुड़गांव, अगस्त 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर डीसी अजय कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। राष्ट्रीय राजमार्गों और शहरी सड़कों पर कई ऐसे स्थानों की पहचान की गई है, जहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इनमें पंचगांव चौक, इफ़को चौक, राजीव चौक, बिलासपुर चौक, बिनोला फ्लाईओवर, शंकर चौक, वटीका चौक, अटलस चौक, आईएमटी मानेसर चौक, रम्पुरा चौक, झारड़ा अंडरपास, हीरो होंडा चौक, सिद्धेश्वर चौक, बख़्तावर चौक और सेक्टर-4/7 चौक आदि शामिल हैं। इन सभी ब्लैक स्पॉट्स और दुर्घटना संभावित स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव किया गया...