सासाराम, दिसम्बर 16 -- नौहट्टा। थाना क्षेत्र के सिंहपुर सोन किनारे सोमवार की शाम जुगाड़ गाड़ी के पीछे लुढ़कने से बलतुआ गांव के कुलदीप मेहता की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। महिला नाव द्वारा सोन नदी पारकर जुगाड़ गाड़ी से सोन नदी का बालू पार कर रही थी। सिंहपुर सोन किनारे किनारा चढ़ने के क्रम मे जुगाड़ गाड़ी पीछे की ओर लुढ़क गया। जिसके कारण महिला व कुछ बच्चे नीचे गिर गये। महिला को गंभीर चोट लगी। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है। थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। लेकिन, परिजन द्वारा आवेदन नही दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...