बाराबंकी, सितम्बर 28 -- फतेहपुर। नगर में शनिवार रात सिपाही अखिलेश यादव (26) बाइक से भगौली रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान ग्राम मदनपुर के पास उनकी बाइक सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना में अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एसआई मनोज सिंह राणा सिपाही को साथ लेकर सीएचसी पहुंचे। सीओ जगतराम कन्नौजिया भी आ गए। अस्पताल में जरूरी उपचार के बाद सिपाही को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...