गोरखपुर, जनवरी 16 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। देवरिया जिले के ग्राम भटौली बुजुर्ग निवासी ईश्वर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह चौरी से बाइक पर पीछे बैठकर अपने घर लौट रहा था। सतहवा चौराहे के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...