कटिहार, अप्रैल 24 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वर्तमान वार्ड सदस्य बघुवाकोल गांव निवासी दीलिप उरांव की अपने साढ़ू का घर पूर्णिया जाने के क्रम में रौतारा टोल प्लाजा समीप श्रीनगर एनएच 131ए पर सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। बुधवार की दोपहर लगभग 02 बजे वार्ड सदस्य मृतक दीलिप उरांव का शव बघुवाकोल गांव पहुंचते ही महौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी व परिजनों में चीख पुकार मच गई। पूरा गांव वार्ड सदस्य के अंतिम दर्शन को लेकर उमड़ पड़ा। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव के साथ पंचायत व प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि पहुंच मृतक के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना दिया। बताया जाता है मृतक एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और त्रस्तिरीय पंचायती राज संस्था में वार्ड सदस्य के तौर पर पंचायत के जनप्...