फतेहपुर, नवम्बर 23 -- बिंदकी। मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंवरपुर गांव में बाइक सवा को सीएनजी ऑटो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने से उसमें सवार सुनील कुमार 35 वर्ष पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी ग्राम हरदौली कोतवाली बिंदकी घायल हो गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। घायल सुनील कुमार को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया। इस मामले में परिजनों ने बताया कि सुनील कुमार अपनी पत्नी तथा बच्चे के साथ सीएनजी ऑटो में बैठकर फतेहपुर शहर रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...