महोबा, नवम्बर 8 -- महोबा, संवाददाता। मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। श्रीनगर के उदयपुरा निवासी रामकुंवर पत्नी स्व कैलाश अहिरवार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र जितेंद्र 29 अक्टूबर को महोबा स्थित किराये के कमरा से रेलवे स्टेशन जा रहा था सुबह सदर विधायक राकेश गोस्वामी के आवास के पास तेज गति से आई कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक भाग गया। राहगीरों की मदद से घायल को जिला असप्ताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया। तीन नवंबर को झांसी से लखनऊ ले जाते समय मुख्यालय में हालत बिगड़ी जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर द...