औरंगाबाद, जून 17 -- दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 13 के कूचा गली निवासी मटुकधन आर्य के 34 वर्षीय पुत्र पप्पू आर्य की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा सोमवार को दाउदनगर-पटना रोड पर अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोध बिगहा के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, पप्पू आर्य ऑटो से कलेर से वलिदाद की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पटना की दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम उनका पार्थिव शरीर दाउदनगर लाया गया। शव घर पहुंचते ही पूरे मुहल्ले में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के चाचा सीताराम आर्य ने बताया कि पप्पू पानीपत, हरियाणा में रहते थे। वे जमीन खरीदने के सिलसिले में दाउदनगर आए थे। वलिदाद गांव में जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी करने के...