हरिद्वार, मार्च 4 -- हरिद्वार, सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के मामले में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर के सुभाषनगर निवासी गोपी चंद लालवानी ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनका पुत्र शिवम लालवानी 25 फरवरी को रोशनाबाद से अपनी दुकान से वापस घर लौट रहा था। आरोप है कि चिन्मय डिग्री कालेज चौक के पास तेज गति से आगे चल रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिए। इसके चलते पुत्र की बाइक पीछे से ट्रक में जा घुसी और उसकी मौके पर मौत हो गई। कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...