गौरीगंज, दिसम्बर 8 -- गौरीगंज। बीते 28 नवम्बर को कोतवाली क्षेत्र के काजीपटी के पास कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार सुनील वर्मा निवासी कुर्मिन का पुरवा मजरे रामपुर कुड़वा की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। मृतक के अंतिम संस्कार के बाद अब मृतक के पिता राम सजीवन वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि कार नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्जकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...