गोरखपुर, मई 3 -- सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के छोटी कैथवलिया निवासी मृतक चंद्रभान पासवान के पुत्र रामप्रवेश पासवान की तहरीर पर ट्रेलर चालक के खिलाफ एम्स पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एम्स पुलिस जांच कर कर रही है। गुरुवार की शाम को रामप्रवेश पासवान के पिता सोनबरसा बाजार से अपने साइकिल से फोरलेन के उत्तरी सर्विस लेन के रास्ते अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान सोनबरसा बाजार में फोरलेन के उत्तरी सर्विस लेन में पिपराइच मोड़ के पहले सामने से आ रहे ट्रेलर ने ठोकर मार दी थी। उनकी मौके पर मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...