गढ़वा, नवम्बर 24 -- रंका, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के महुआ दामर टोला निवासी नंदू राम के पुत्र अनिल कुमार रवि और सुरेंद्र राम के पुत्र राजू कुमार रवि के शवों की अंत्येष्टि सोमवार को की गई। एक साथ दो युवकों की अंत्येष्टि से गांव में मातम है। दोनों की मौत रविवार को गिट्टी लदे हाईवा के पलटने से उसके नीचे दबने से हो गई थी। अंत्येष्टि मानपुर के बभनी नदी तट कर की गई। मृतक अनिल के पिता नंदू राम ने बताया कि रविवार सुबह बेटा और भतीजे की मौत की जानकारी मिली थी। वह छत्तीसगढ़ में काम करते हैं। वहीं उसका भाई व मृतक राजू के पिता चेन्नई में काम करते हैं। अंत्येष्टि में वह नहीं पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...