भभुआ, नवम्बर 17 -- (पेज चार) भभुआ। सोनहन थाना क्षेत्र के पनगइयां गांव के पास बकरी को बचाने में बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पति-पत्नी और पुत्र गिरकर घायल हो गये। यह घटना सोमवार की दोपहर 2 बजे की बताई जाती है। घायलों में रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के सिवन गांव निवासी सोनू कुमार, उसकी पत्नी विजयंती देवी एवं पुत्र विष्णु दयाल कुमार शामिल हैं। घायल सोनू ने बताया कि वह बेटा और पत्नी के साथ सोनहन थाना क्षेत्र के चिताढ़ी गांव में अपनी ससुराल गया था। सोमवार को वह वहां से उन्हें लेकर बाइल से अपने घर लौटा रहा था। इसी दौरान बाइक के सामने एक बकरी आ गई। उसे बचाने में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह तीनों गिरकर घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में लाया गया। चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा ह...