कौशाम्बी, मार्च 7 -- सैनी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी शिवचंद्र ने बताया कि उसकी बहन उर्मिला ब्यूटी पार्लर संचालिका है। दो मार्च की रात वह दुल्हन को सजाने के लिए पैदल ही पड़ोसी गांव चौरा जा रही थी। गांव की मुख्य सड़क पर पीछे से आए बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी थी। घायल संचालिका को मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बाइक व चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...