गढ़वा, नवम्बर 23 -- श्रीबंशीधर नगर। बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के चितरी गांव में रविवार सुबह हादसे में 68 वर्षीय हीरामणि यादव की मौत हो गई। बताया जाता है कि हीरामणि अपने घर पर बने झाला (मचान) पर कुछ काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे आ गिरे। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आई। उसके बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...