धनबाद, नवम्बर 10 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। फुलारीटांड़-डुमरा मार्ग के गणेशपुर जंगली बाबा शिव मंदिर के समीप रविवार की शाम दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया। उक्त घटना में बाइक सवार दो युवकों में सूरज कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के चेहरे पर गहरे जख्म हैं। घटना के बाद जख्मी के साथ मेडिकल स्टोर ले गए और प्राथमिक उपचार कराया। बताया जाता है कि दो युवक महुदा से एक ही बाइक पर सवार होकर भीमकनाली जा रहे थे। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसल गई और बाइक सवार दोनों युवक सड़क के किनारे जा गिरे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...