रामगढ़, जनवरी 20 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी मांडू सड़क में डाड़ी पुल के पास सोमवार की रात्रि में लगभग साढ़े 9 बजे बाइक सवार 22 वर्षीय सूरज बास्के दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इसके बाद सूचना मिलने पर गिद्दी थाना पुलिस ने उसे उठाकर इलाज के लिए गिद्दी अस्पताल लाया। जिसे अस्पताल कर्मियों ने मृत बताया। इसके बाद युवक के परिजन उसे ले गए। परिजनों ने बताया युवक अपनी नानी को बड़कागांव पहुंचा कर वापस अपने घर असनागढ़ा लौट रहा था। इसी क्रम में डाड़ी गांव से पहले पुल के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...