प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कस्बा निवासी 35 वर्षीय गंगाराम चौधरी अपने साथी 38 वर्षीय प्रीतम सिंह के साथ बाइक से बुधवार सुबह करीब नौ बजे दिलीपपुर बाजार स्थित एक रिश्तेदार के यहां गए थे। वहां से दोनों बाइक से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में पिपरी खालसा गांव के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को रखहा बाजार स्थित निजी अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...