गौरीगंज, सितम्बर 2 -- भादर। रामगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशुनदासपुर में मंगलवार की शाम लगभग तीन बजे कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार 20 वर्षीय सुरजीत पुत्र घिसियावन, 19 वर्षीय दीपक पुत्र रामआसरे तथा 25 वर्षीय पिंटू पुत्र जगराम गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल रामगंज थाना क्षेत्र के सोनारी गांव के निवासी हैं। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंहडौर ले गये। जहां पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...