दरभंगा, जनवरी 25 -- कमतौल। थाना क्षेत्र के टेकटार निवासी क्षेत्र के मशहूर युवा अमीन नूरानी का शव हरिहरपुर पूर्वी से कनौर पथ में डीलर सत्यनारायण झा के घर से करीब आधा किलोमीटर आगे पश्चिम स्थित पुल पर मिलने से सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार उनका सिर फटा हुआ था और सड़क पर खून फैला था। राहगीरों ने बताया कि नूरानी की बाइक पास ही गिरी थी। घटना कैसे घटी, किसी को पता नहीं चल सका। कयास लगाया जा रहा है कि बाइक सवार स्वयं पुल की रेलिंग से टकरा गया होगा व उस कारण यह दुर्घटना हुई होगी या फिर कोई अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया होगा। घटना की जानकारी मिलते ही कमतौल पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। मामले की छानबीन सहित आगे की कार्रवाई की जा रही है। घट...