गिरडीह, दिसम्बर 9 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के गांडेय अहिल्यापुर मुख्य मार्ग स्थित गिरनिया मोड़ के पास सोमवार शाम लगभग 6 बजे सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। घायलों में रकसकुटो गांव निवासी 25 वर्षीय विकास यादव, श्रीरामपुर गांव निवासी 25 वर्षीय टुनटुन यादव, अहिल्यापुर गांव निवासी 24 वर्षीय प्रवीण केवट शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों और गांडेय पुलिस की मदद से गांडेय सीएचसी लाया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर गांडेय बाजार से अहिल्यापुर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में गिरनिया मोड़ के पास एक बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने घट...