भागलपुर, जुलाई 31 -- सुल्तानगंज। सुल्तानगंज से बाइक लेकर जा रहे सजुआ, असरगंज के दो युवक थाना क्षेत्र के नोनसर मोड़ के समीप बाइक सहित गिर जाने से बाइक चालक और सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल ले गए। जहां गंभीर रूप से घायल सिपाही कुमार, उम्र 25 वर्ष को रेफरल अस्पताल भेज दिया। घायल कुछ बोल नहीं पा रहा था। सिर में गंभीर चोट आने से कान से हो रहा रक्तस्राव रुक नहीं रहा था। चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। इधर घायल बाइक सवार सुजीत कुमार का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...